शेखपुरा में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मंथन सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में चल रहे सभी स्वच्छता कार्यक्रमों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। ओडीएफ प्लस, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा बैठक में ओडीएफ प्लस गतिविधियों, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ग्राम स्तरीय स्वच्छता ढांचों के सुदृढ़ीकरण तथा जन-जागरूकता अभियानों की अद्यतन स्थिति का आंकलन किया गया। अधिकारियों ने प्रखंडवार रिपोर्ट प्रस्तुत कर स्वच्छता कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। डीडीसी ने दिए निर्देश- स्वच्छता को जन-आंदोलन बनाएं बैठक को संबोधित करते हुए डीडीसी संजय कुमार ने सभी प्रखंड समन्वयकों, जिला कार्यक्रम प्रबंधन टीम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा, स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनभागीदारी से संचालित जन-आंदोलन है। इसमें हर नागरिक की भागीदारी अनिवार्य है। प्रत्येक पंचायत में जागरूकता अभियान पर जोर डीडीसी ने स्पष्ट किया कि हर पंचायत में स्वच्छता जागरूकता अभियान को प्रभावी तरीके से चलाना जरूरी है, ताकि लोग स्वच्छता के महत्व को समझें और अपने स्तर पर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निगरानी और जनसहभागिता बढ़ाने से योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचेगा। आगामी कार्ययोजना पर चर्चा, विभागों में समन्वय बढ़ाने का निर्णय बैठक में आने वाले दिनों के लिए स्वच्छता कार्ययोजना पर चर्चा की गई। लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्णय लिया गया।डीडीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यों में गति लाएँ और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। जिले के कई वरीय अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी तनवीर आलम, जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी, जिला विकास पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य और संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/WH9uZaV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply