DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जिला कांग्रेस कमेटी ने चुनावी नतीजों पर की रिव्यु:खगड़िया में नई सरकार के मंत्रिमंडल और परिवारवाद पर उठाए सवाल

खगड़िया जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान और कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में जिले और आसपास से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डॉ. चंदन यादव ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने मजबूती से चुनाव लड़ा, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सके। उन्होंने स्वीकार किया कि चुनाव परिणाम निराशाजनक हैं, पर इससे पार्टी का हौसला कमजोर नहीं होगा। ‘कांग्रेस पार्टी इन परिणामों पर गंभीर समीक्षा करेगी’ डॉ. यादव ने स्पष्ट किया, “कांग्रेस पार्टी इन परिणामों पर गंभीर समीक्षा करेगी। संगठन स्तर पर विस्तृत विचार-विमर्श के बाद हम आगे की रणनीति को नए सिरे से तैयार करेंगे, ताकि जनता का विश्वास और समर्थन और अधिक प्रभावी ढंग से प्राप्त किया जा सके।” उन्होंने यह भी बताया कि समीक्षा बैठकें जिला से लेकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में जनता की नब्ज, संगठन की कार्यशैली और चुनावी प्रबंधन जैसे पहलुओं पर गहराई से चर्चा होगी। ‘मंत्रिमंडल में सभी वर्गों और समुदायों को संतुलित प्रतिनिधित्व नहीं दिया’ नीतीश कुमार की नई ‘डबल इंजन’ सरकार पर हमला बोलते हुए डॉ. यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में सभी वर्गों और समुदायों को संतुलित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है, जिससे लोगों में असंतोष है। उन्होंने आरोप लगाया कि विकास और सुशासन के नाम पर गठित मंत्रिमंडल में सामाजिक न्याय की अनदेखी हुई है। डॉ. यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद जिस ‘समावेशी प्रतिनिधित्व’ की बात की जा रही है, वह केवल कागजों तक सीमित है। परिवारवाद का आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी टिप्पणी की NDA द्वारा महागठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले एनडीए के कई घटक दल आज खुद परिवारवाद को बढ़ावा देने में अग्रणी बन चुके हैं। जिस चीज को वे महागठबंधन की कमजोरी बताते थे, वही अब उनकी पहचान बन गई है।” उन्होंने कहा कि यह दोहरी नीति जनता समझ चुकी है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब अवश्य देगी। कांग्रेस ने बताया – जनहित के मुद्दों पर जारी रहेगा संघर्ष प्रेस वार्ता में उपस्थित नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों, गरीबों, किसानों, युवाओं, बेरोजगारों और वंचित समुदायों की आवाज को उठाती रही है और आगे भी मजबूती से उठाती रहेगी। उन्होंने कहा कि संगठन को जिला स्तर पर और अधिक मजबूत किया जा रहा है, बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ को तेज गति से सुदृढ़ किया जाएगा। संगठन विस्तार पर जोर कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर ने कहा कि खगड़िया जिला में कांग्रेस के संगठन को पुनः मजबूत करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है और आने वाले महीनों में कांग्रेस जिले में कई बड़े जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। अंत में सभी नेताओं ने एकजुट होकर कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज है और उसकी लड़ाई हर स्तर पर जारी रहेगी।


https://ift.tt/MlBIXSz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *