भास्कर न्यूज | अरवल जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी एवं आयोजन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्यस्तरीय सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 5, 6 एवं 8 दिसंबर 2025 को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आयोजित होगा। कार्यक्रम के तहत 05 दिसंबर को इंडोर स्टेडियम, अरवल में समूह लोकनृत्य एवं समूह लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित होगी। 06 दिसंबर को वहीं कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला/पेंटिंग तथा हिंदी-अंग्रेजी वक्तृत्व प्रतियोगिताएं होंगी। 08 दिसंबर को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय अरवल में विज्ञान मेला एवं नवाचार प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिताओं के आधार पर चयनित प्रतिभागियों की सूची कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना को भेजी जाएगी। जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने कहा कि यह आयोजन जिले की उभरती प्रतिभाओं को अपनी कला, रचनात्मकता और नवाचार क्षमता दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर देगा। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकें। डीएम ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को रेडियो जिंगल, समाचार पत्रों, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म, होर्डिंग और बैनर के माध्यम से प्रचार अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए समन्वित तैयारी करने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply