DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘जिधर जवानी चलती है, उधर जमाना चलता है’:बेगूसराय में इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 31 साल के गरीबदास को वोट करें, 66 साल के मंत्री अब भगवान का नाम जपें

कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी रविवार को बेगूसराय के बछवाड़ा पहुंचे। इमरान ने कहा कि मैंने बछवाड़ा से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की है। यह चुनाव सिर्फ विधायक को चुनने का नहीं है, यह चुनाव बिहार की सरकार बदलने का चुनाव है। यहां के विधायक मंत्री सुरेंद्र मेहता 66 साल के हैं। उन्होंने यह बातें आज बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गरीबदास के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। बनवारीपुर में आयोजित चुनावी सभा में उनके साथ राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह भी शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि बिहार सरकार में खेल मंत्री किसी नौजवान को बनाना चाहिए। इमरान प्रतापगढ़ी बोले- 31 साल के युवा का 66 और 76 साल के कैंडिडेट से मुकाबला ​इमरान ने कहा कि​​​​​​ यहां से चुनाव मैदान में एक तरफ 66 साल के बुजुर्ग तो एक साहब 76 साल के हैं। दूसरी ओर आपके सामने 31 साल का युवा शिवप्रकाश गरीबदास है। जिधर जवानी चलती है, उधर जमाना चलता है। आपको बदलाव की जरूरत है, आपके सामने एक युवा गरीबदास समर्थन मांगने खड़ा है। जिसका नाम ही गरीबदास हो, वह गरीबों के लिए कितना कुछ कर सकता है, यह कहने की बात नहीं है। एक तरफ वृद्ध खेल मंत्री हैं, दूसरी ओर जवान खड़ा है। गरीबदास पूरे बिहार में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस का चेहरा है। इनकी पहचान बछवाड़ा और पटना नहीं, दिल्ली तक है। राहुल गांधी हम लोगों को आपसे मिलने भेजा है, क्योंकि गरीबदास का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है। इस बार बिहार में सरकार बदलने जा रही है। मैं अपने समाज के साथी से अपील करता हूं किसी की झांसे में मत आइयेगा। बोले- एक तरफ नफरत की बात करने वाली सरकार, दूसरी तरफ पदयात्रा करने वाला राहुल गांधी एक तरफ नफरत की बात करने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ पूरे देश में पद यात्रा करने वाला राहुल गांधी है, जो नफरत छोड़ो भारत जोड़ो की बात करता है। राहुल गांधी की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा मैं साथ था‌। इस समय से हम लगातार कह रहे हैं कि जब नए अंग्रेज आए हैं तो मैं नया गांधी बना रहा हूं। राहुल गांधी आम लोगों की मुद्दों पर बात कर रहा है, लड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंख में आंख डालकर बात कर रहा है। संसद से सड़क तक देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के लिया लड़ रहा है और उन्होंने ही गरीब दास को सिंबल देकर बछवाड़ा भेजा है। गरीब दास जांचा-परखा नौजवान है, यह आपको 24 घंटे फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर सक्रिय मिलेगा पर मिलेगा। आपके मुद्दे की बात करेगा, आपके लिए लड़ेगा। हम तो सोच रहे थे कि अवधेश राय आएंगे, इस बेटे को अपना समर्थन देंगे। मैं उनसे अपील कर रहा हूं कि गरीबदास को बेटा समझ कर आशीर्वाद दीजिए‌। आप विधानसभा और लोकसभा सब चुनाव लड़ चुके हैं। आपके भगवान का नाम लेने का समय हो गया है, भगवान का नाम लीजिए और गरीबदास को चुनकर विधानसभा जाने दीजिए। गठबंधन के सभी नेताओं से अपील करूंगा कि युवा को जीता कर भेजिए।


https://ift.tt/LAUZfzc

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *