जालौन के आटा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने भतीजे के मुंडन समारोह से लौट रही थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में महिला की सास और देवर बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, जालौन कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी दुबे गांव की रहने वाली श्रीकुमारी (30) पत्नी रामकुमार वर्मा अपने देवर दिलीप कुमार और सास ठाकुरबेटी के साथ आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा गांव में भतीजे के मुंडन संस्कार में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। आटा–इटौरा मार्ग पर बगिया के पास उनकी बाइक अचानक फिसल गई, जिससे तीनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर श्रीकुमारी को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी सास और देवर को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर आटा थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। हालांकि, तब तक ट्रक चालक और कंडक्टर वाहन छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जोल्हूपुर ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के चलते इन दिनों भारी वाहनों को आटा-इटौरा मार्ग से गुजारा जा रहा है। इस कारण इस मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रकों की आवाजाही बढ़ गई है और हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण लगाने और फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है।
https://ift.tt/8yDU507
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply