जालौन में बीती रात अज्ञात चोर ने एक बिल्डिंग मैटेरियल दुकान में घुसकर गुल्लक समेत करीब 45 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया। पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मामला नदीगांव थाना क्षेत्र के चौपड़ा मोहल्ले का है फुटेज में एक युवक दुकान में दाखिल होकर गुल्लक उठाते हुए नजर आ रहा है, हालांकि उसका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा। नदीगांव कस्बे निवासी अनिल कुमार झा पुत्र दयाराम की चौपड़ा मोहल्ले में “बिल्डिंग मटेरियल” नाम से दुकान है। 28 अक्टूबर की रात करीब आठ बजे चोर दुकान में घुस आया। उस समय दुकानदार घर पर था। मौके का फायदा उठाते हुए चोर ने काउंटर पर रखी गुल्लक उठा ली, जिसमें करीब 45 हजार रुपए नकद और कुछ जरूरी कागजात रखे हुए थे। सुबह जब अनिल कुमार ने दुकान खोली तो गुल्लक गायब देखकर वे हैरान रह गए। CCTV फुटेज देखने पर चोरी की पूरी वारदात सामने आई। पीड़ित ने फुटेज और तहरीर थाना नदीगांव पुलिस को सौंप दी है। अनिल कुमार झा ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले भी आसपास की दुकानों में चोरी हो चुकी है, लेकिन चोर अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।थाना प्रभारी नदीगांव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/IN4850r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply