DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जाले प्रशासन इलेवन और लीजेंड क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला:पूर्व मंत्री जीवेश कुमार 23 रन बनाकर नाबाद रहे, 13- 14 दिसंबर को होगा सेमीफाइनल मैच

काजी-मोलाना-मुजाहिदुल-इस्लाम मेमोरियल जिला स्तरीय क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2025 का शुभारंभ 7 दिसंबर 2025 को जाले के काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में हुआ। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जाले विधायक जीवेश कुमार ने रविवार दोपहर 2 बजे रिबन काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर जाले प्रशासन इलेवन और जाले लीजेंड क्रिकेट टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाले प्रशासन इलेवन टीम ने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जाले लीजेंड क्रिकेट टीम को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला है। जाले प्रशासन इलेवन की ओर से नीतीश कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 50 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। टीम के कप्तान और विधायक जीवेश कुमार 30 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने 11 गेंदों में 22 रन और अतहर इमाम ने 23 गेंदों में 28 रन का योगदान दिया। रोमांचक रहा मुकाबला जाले लीजेंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों में सैफुद्दीन ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट लिए। जावेद ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट और इस्तेयाक ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।जाले प्रशासन इलेवन टीम की कप्तानी पूर्व मंत्री जीवेश कुमार कर रहे हैं, जबकि जाले लीजेंड क्रिकेट टीम की कमान बिपिन पाठक के हाथों में है। इस मैच में मिर्जावसीम वेग और अभय झा अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं। 38 साल बाद बल्लेबाजी करने उतरे जीवेश मिश्रा
पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं है, बल्कि यह आम लोगों और प्रशासन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का एक माध्यम है। उन्होंने बताया कि सरकारी कामकाज के दबाव के कारण प्रशासन का आम लोगों से सीधा संपर्क कम हो पाता है, लेकिन ऐसे आयोजनों से एक-दूसरे को जानने-समझने का मौका मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि वह 38 साल बाद बल्लेबाजी कर रहे हैं और युवाओं को पंजीकरण कराकर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि वे जाले का नाम रोशन कर सकें। जाले प्रशासन इलेवन टीम के सदस्य जावेद वेग, जो 53 वर्ष के हैं और राज्य स्कूल में शिक्षक हैं, 20 साल बाद बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, जाले लीजेंड क्रिकेट टीम के कप्तान बिपिन पाठक ने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी टीम यह मैच जीतेगी। उन्होंने कहा कि वे पहले गेंदबाजी करके विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोककर जीत हासिल करेंगे। इस प्रतिष्ठित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में लीग मुकाबले 8 दिसंबर 2025 को छपरा इलेवन बनाम बेतिया, 9 दिसंबर को दरभंगा इलेवन बनाम मोतिहारी इलेवन, 10 दिसंबर को रॉयल इंस्टीट्यूट समस्तीपुर बनाम पटना और 11 दिसंबर को जाले इलेवन बनाम सीतामढ़ी इलेवन के बीच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मुकाबले 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित होंगे।


https://ift.tt/JeHfg1W

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *