DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जालंधर ब्लास्ट, रिहाइशी एरिया में सिलेंडरों की कटिंग:पीतल-लोहा अलग कर बेचा गया, गाड़ी में छिपाकर लाते थे; ब्लास्ट में शिवमंगल के उड़े थे चिथड़े

पंजाब के जालंधर में संतोखपुरा मोहल्ले की घनी आबादी में ही सिलेंडर सिलेंडर की कटिंग का काम किया जा रहा था। मोहल्ले में एक खाली पड़े प्लाट में जवाहर कबाड़ का काम कर रहा था। रविवार को सिलेंडर ब्लास्ट होने से ये खुलासा हुआ। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कबाड़ी की दुकान में प्लॉस्टिक की कुर्सियों के नीचे छिपाकर अस्पताल- मॉल से सिलेंडर लाए जाते थे। इन सिलेंडरों के आगे से पीतल की नोजल निकाल बेची जाती थी। वहीं, बीते दिन धमाके में जान गंवाने वाले शिवमंगल को दुकान मालिक जवाहर ने सिलेंडर की कटिंग करने के लिए मना किया था। उसने कहा था कि इसमें कुछ गड़बड़ है। उसने सिलेंडर को हिलाकर भी देखा। जवाहर साहू ने बताया कि इसके बाद मैं वहां से दवाई लेने चला गया। मगर मेरे पीछे ही शिवमंगल ने छेनी-हथौड़ी से सिलेंडर काटना शुरू कर दिया। जिससे उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में पास बैठे राम की आंख में लोहे के छर्रे लगने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई। पास बैठ दूसरे घायल राजेंदर के चेहरे पर घाव हो गए। दोनों जनता अस्पताल के ICU में भर्ती हैं। उधर, मोहल्ले वाले हादसे के बाद रिहायशी इलाके में कबाड़ की दुकान पर होने पर सवाल उठा रहे हैं। मोहल्ले वालों ने ब्लास्ट को लेकर क्या बताया… मौके पर कटे हुए कई सिलेंडर मिले
जालंधर के मोहल्ला संतोखपुरा में उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के रहने वाले जवाहर साहू ने प्लाट किराए पर लेकर 6 साल पहले कबाड़ का काम शुरू किया था। स्थानीय रामा देवी, सुषमा और अन्य ने बताया कि ये लोग ऑटो में लादकर सामान लाते थे। ऊपर तारें और प्लास्टिक की कुर्सियां वगैरह ही होती थी। उन्हें नहीं पता था कि अंदर सिलेंडर भी काटे जाते थे। भास्कर डिजिटल टीम ने मौके के फुटेज लिए तो वहां एक दर्जन के करीब सिलेंडर पड़े मिले। जिनके आगे से नोजल काटी गई गई थी।
अस्पताल-मॉल से खरीदकर लाते थे पुराने सिलेंडर
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि कबाड़ का काम करने वाले सभी लोग UP के हैं। ये अस्पतालों और मॉल से पुराने सिलेंडर खरीदकर लाते थे। इन सिलेंडरों के आगे पीतल की नोजल लगी होती है। इस नोजल को ये लोग हथौड़े और छेनी की मदद से अलग कर देते थे। पीतल और लोह को फिर आगे अलग-अलग रेट से बेचते थे। ये सभी एक कमरा लेकर किराए पर रहते थे। किसी की भी फैमिली यहां नहीं रहती है। प्लॉट में पुरानी तारों के कई बंडल
कबाड़ के समान में बिजली विभाग की नई और पुरानी तारों के भी कई बंडल रखे हैं। इनमें एल्युमिनियम का एक नया रोल प्लॉट की अंदर की साइड रखा है। हालांकि ये जानकारी सामने नहीं आ सकी कि बिजली विभाग की ये केबल आक्शन में खरीदी गई हैं या फिर किसी ने बेची हैं। केबल के अंदर से तांबा निकाल लिया गया है। कबाड़ में एसी, वॉशिंग मशीन भी पड़ी थीं। लोगों ने बताया कि इनके कंप्रेशर निकालकर भी इनको तोड़ा जाता था। पहले यही लगा था कि ब्लास्ट कंप्रेशर के फटने से हुआ होगा। अब 2 पॉइंट में पढ़िए कैसे हुआ हादसा… ———————– यह खबर भी पढ़ें… जालंधर में सिलेंडर ब्लास्ट में एक की मौत, उंगलियां छत पर मिलीं, पास बैठे युवक की आंख की रोशनी गई; गठरी में बांधनी पड़ी लाश पंजाब के जालंधर में एक कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट हो गया। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हैं। धमाका इतना जोरदार था कि मृतक व्यक्ति की उंगलियां पास के एक घर की छत पर जा गिरी। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/R2qwp5j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *