जालंधर में 13 साल की बच्ची का रेप न कर पाने पर कत्ल करने के आरोपी पर पास्टर अंकुर नरूला का विवादित वीडियो सामने आया है। इसमें पास्टर धर्म के नाम पर आरोपी को उकसाता नजर आ रहा है। वीडियो में अंकुर नरूला आरोपी के बारे में कहता है कि देख आज तेरे धर्म के लोग तुझसे मुंह मोड़ रहे हैं। तू हमारे धर्म का नहीं है। तू यीशु मसीह के पास आ जा, तेरे पाप माफ होंगे। ये वीडियो 14 दिसंबर का है। इसे किसी सोशल मीडिया यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है। जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रही है। विवाद बढ़ने पर पास्टर अंकुर नरूला ने सफाई दी कि मैं भी पहले नशे करता था। गलत काम करता था। कानून अपना काम करेगा लेकिन उस आरोपी को मरने के बाद भी तभी शांति मिलेगी, जब वो प्रायश्चित कर लेगा। बता दें कि जालंधर में 13 साल की बच्ची का रेप की कोशिश के बाद कत्ल कर दिया था। बच्ची का शव आरोपी के बाथरूम से मिला था। आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को पुलिस ने रिमांड पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। वीडियो में आरोपी पर पास्टर अंकुर ने क्या कहा… वायरल वीडियो पर पास्टर बोले- ईसाई धर्म माफी के लिए बना
अपनी वायरल वीडियो पर पास्टर अंकुर नरूला ने कहा कि ईसाई धर्म माफी के लिए बना है। मैंने वीडियो में भी यही कहा है कि अगर वो पापी आदमी माफी मांग ले तो प्रभु यीशु उसे माफ कर देंगे। कानून अपना काम कर रहा है। मरने के बाद भी उसे शांति तभी मिलेगी जब वो अपने पापों का प्रायश्चित कर लेगा। अंकुर नरूला ने कहा कि यीशु कहते हैं कि वह स्वर्ग का दरवाजा हैं। जो उनकी शरण में आएंगे उनको उनके कदमों में जगह मिलेगी। मैंने भी यीशु से माफी मांगी है। मैं भी पहले नशे करता था। गलत काम करता था। एक सवाल के जवाब में नरूला ने कहा कि पंजाब में कोई धर्म परिवर्तन नहीं हो रहा। मेरा साथ जो लाखों लोग हैं, वो पैसा लेकर नहीं आए हैं। इसके साथ ही उनके चर्च को विदेश से कोई फंडिंग नहीं मिल रही। पहले मिलती थी, अब बंद हो चुकी है। जालंधर बच्ची हत्याकांड का पूरा मामला…. …………. जालंधर पुलिस लापरवाही न करती तो शायद लड़की जिंदा होती:लाश मिलने से 2 घंटे पहले घर की तलाशी ली, 20 मिनट बाद कहा- अंदर कुछ नहीं पंजाब के जालंधर में पुलिस लापरवाही न बरतती तो शायद रेप की कोशिश के बाद कत्ल की गई 13 साल की लड़की जिंदा होती। पुलिस आरोपी पड़ोसी के घर में गई लेकिन सही ढंग से जांच नहीं की। मगर, 2 घंटे बाद जब लोग घर में घुसे तो बाथरूम में लड़की की लाश मिल गई। इस मामले में अफसरों ने तलाशी लेने वाले ASI मंगतराम को सस्पेंड जरूर कर दिया लेकिन पुलिस की कारगुजारी पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें….
https://ift.tt/hnIfAtT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply