शेखपुरा। जानलेवा हमले के एक मामले में आठ वर्षों से फरार चल रहे एक दंपत्ति और उसके पुत्र को शेखपुरा के कोयला गांव से गिरफ्तार किया गया है। बाऊ घाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोयला गांव निवासी नकुल राम उर्फ रामानंद राम, उनकी पत्नी चंपा देवी और पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बाऊ घाट थाना अध्यक्ष शंकर कुमार और पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से छापामारी का नेतृत्व किया। थाना अध्यक्ष शंकर कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 में लखीसराय के डुमरी गांव निवासी रंजन कुमार ने लखीसराय में इन तीनों के खिलाफ जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया था। घटना के बाद से तीनों आरोपी रांची में छिपकर रह रहे थे घटना के बाद से तीनों आरोपी रांची में छिपकर रह रहे थे। लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने के कारण लखीसराय कोर्ट ने उनके विरुद्ध कुर्की का वारंट जारी किया था। पुलिस को सूचना मिली कि वे एक दिन पहले रांची से अपने घर वापस लौटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सभी को कड़ी पुलिस निगरानी में लखीसराय कोर्ट में पेश करने के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/0CbL9n6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply