भास्कर न्यूज| अररिया गुरुवार को सेहत केंद्र अररिया कॉलेज में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक था- सीमांचल क्षेत्र में एड्स के प्रसार एवं उसकी रोकथाम पर परिचर्चा। सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ. अखिलेश कुमार सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एड्स) अररिया थे। उन्होंने एड्स एवं स्वास्थ्य संबंधी तमाम मुद्दों पर विद्यार्थियों से साथ वृहद परिचर्चा की। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर हिना तबस्सुम, चिकित्सा पदाधिकारी बहादुरगंज ने गर्भावस्था के दौरान मां और बच्चे में एड्स के प्रसार तथा रोकथाम पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। सेमिनार के मुख्य वक्ता तथा वरीय प्रोफेसर डॉ. अशोक पाठक ने कहा कि जागरूकता ही एड्स के रोकथाम का प्रभावी उपचार है। जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. रामदयाल पासवान ने अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दो पदाधिकारियों की उपस्थिति एड्स संबंधी सेहत केंद्र के सेमिनार को प्रभावी बनाती है। उन्होंने कहा कि एड्स संबंधी अभियान तभी सफल होगा जब हमारे युवा विद्यार्थी जागरूकता अभियान को शहर जन-जन तक पहुंचाएं। सेमिनार का संचालन करते हुए सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. शम्स परवेज ने कहा कि एड्स संबंधी मिथकों को से बचें तथा सही जानकारी को देश और समाज में फैलाएं। सेमिनार में प्रोफेसर डॉ.अब्दुस सलाम, अमित कुमार, डॉ.अमरीश कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नोमान हैदर, डॉ.तंजील अतहर, डॉ. मोहम्मद शफीक, डॉ. मुकेश कुमार सिंहा, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. अलका कुमारी, डॉ. भीष्म कुमार सिंह, डॉ. अनीता कुमारी, डॉ. सुबीर राणा, डॉ. हेना नक़वी, डॉ. हामिद रेज़ा अख्तर ,डॉ. आशीष झा डॉ. निरुपमा राय इत्यादि उपस्थित थे।
https://ift.tt/kW06HL2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply