पटना सेंट्रल रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने पूर्वी पटना के थानों में मद्य निषेध के लंबित कांडों की समीक्षा की। इस दौरान बाइपास थाने में मद्य निषेध के एक मामले की जांच में लापरवाही पाई गई। इस पर आईजी ने बाइपास थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, आलमगंज थाने में दर्ज एक मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर संबंधित आईओ पर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया। बैठक में पटना पूर्वी के एसपी परिचय कुमार, दोनों एसडीपीओ और सभी थानेदार उपस्थित थे। आईजी ने आदेश दिया कि शराब माफियाओं की संपत्ति का आकलन करें और उसकी जब्ती का प्रस्ताव भेजें। उन्होंने सभी आईओ से लंबित कांडों के तेजी से निष्पादन का आदेश दिया। कहा कि बड़ी मात्रा में जब्त शराब के वास्तविक वाहन मालिकों का पता करें और कार्रवाई करें। वहीं फरार अभियुक्तों की की तत्काल गिरफ्तारी का भी आदेश दिया। आईजी ने कहा कि किस आधार पर शराब माफियाओं को जमानत मिली है, इसकी भी समीक्षा करें। आईजी ने कहा कि जब्त शराब किस कंपनी की है, इसका भी पता लगाएं। उक्त कंपनी से जब्त शराब की डिटेल मांगें और पता करें कि जब्त शराब किस व्यक्ति या कंपनी को डिलीवर किया गया था। ग्रामीण एसपी का जनता दरबार, 1 थानेदार को शोकॉज पटना। ग्रामीण एसपी के जनता दरबार में गुरुवार को बाढ़, मोकामा, बख्तियारपुर सहित आसपास के इलाके के 15 से अधिक लोग पहुंचे थे। सभी अपनी समस्या को लेकर एसपी अपराजित लोहान से मिल रहे थे। किसी की जमीन कब्जे की समस्या थी तो किसी के केस में अनुसंधान तेजी से नहीं हो रहा था। एक-दो मामले रंगदारी के भी थे। एक व्यक्ति ने कहा कि स्थानीय दबंग उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जब जमीन पर जाते हैं तो रंगदारी मांगी जाती है। एसपी ने तत्काल संबंधित थानेदार को फोन कर जांच का आदेश दिया। ग्रामीण एसपी ने सभी थानेदारों को जल्द से जल्द लंबित मामलों के निपटारे का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि एक थानेदार को शोकॉज किया गया है। जल्द ही रिपोर्ट मांगी गई है। जांच में अगर दोषी पाए गए तो निलंबित होंगे। ग्रामीण एसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि समस्या लेकर थाना पहुंचने वाले लोगों से शालीनता से पेश आएं।
https://ift.tt/aUzfYiP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply