औरंगाबाद में एक चिकित्सक ने सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर श्याम कुमार पर हमला कर दिया। रविवार देर शाम डॉक्टर श्याम शहर के दानी बिगहा स्थित अपने निजी क्लीनिक में बैठे थे। तभी निजी क्लीनिक के संचालक डॉक्टर अरुण कुमार मिश्रा पहुंचे। उनके हाथ में फाइटर था। जिससे उन्होंने हमला कर दिया। जिससे डॉक्टर श्याम घायल हो गए। उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। डॉ. श्याम कुमार ने बताया कि डॉ. अरुण कुमार मिश्र साईं कंपलेक्स में निजी क्लीनिक चलाते हैं। क्लीनिक की जांच की गई थई। पता चला कि वे एमबीबीएस, एमडी की डिग्री के नाम पर क्लीनिक चला रहे थे, जबकि उनकी वास्तविक शैक्षणिक योग्यता बीडीएस पाई गई। इसके अलावा क्लीनिक के पंजीकरण में भी कई तरह की गड़बड़ियां पाई गईं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया और क्लीनिक को बंद करने का आदेश दिया गया। इसी कार्रवाई से आक्रोशित होकर डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने रविवार की शाम आए और हमला कर दिया। गला दबाने की भी कोशिश की डॉ. श्याम कुमार ने बताया कि हमलावर ने मेरा गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। शोर मचाने पर क्लीनिक के स्टाफ और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें हमलावर के चंगुल से छुड़ाया। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चिकित्सक को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपी डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह भी जख्मी हो गया। नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल सदर प्रभारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले में लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/Ohxp4EQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply