मोतिहारी के हवाई अड्डा के सामने स्थित एक कबाड़ दुकान पर वाणिज्य कर (सेल टैक्स) विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई कर चोरी से जुड़ी ठोस सूचना मिलने के बाद की गई। बताया जा रहा है कि यह दुकान कबाड़ व्यवसायी मनोज यादव की है। बिल-बुक और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल विभाग को शिकायत मिली थी कि दुकान के संचालन में बड़े पैमाने पर कर चोरी की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर वाणिज्य कर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान की गहन जांच शुरू की। छापेमारी के दौरान कबाड़ के स्टॉक, खरीद-बिक्री से संबंधित कागजात, बिल-बुक और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की गई। इस कार्रवाई के दौरान वाणिज्य कर आयुक्त समेत विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने दुकान के अंदर और बाहर रखे कबाड़ के स्टॉक का दस्तावेजों से मिलान करने का प्रयास किया। जांच का सिलसिला काफी देर तक चला, जिससे इलाके में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जांच जारी, कागजातों के मिलान के बाद करेंगे खुलासा मीडियाकर्मियों द्वारा बरामदगी या कर चोरी के साक्ष्यों के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है और कागजातों का मिलान पूरा होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। सूत्रों के अनुसार, जांच में कई संदिग्ध लेन-देन और रिकॉर्ड में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, विभाग की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी। इस छापेमारी से जिले के अन्य कबाड़ व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कर चोरी के मामलों में अन्य दुकानों पर भी कार्रवाई की जा सकती है।
https://ift.tt/r0K96C8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply