पटना समेत राज्यभर में बालू और जमीन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ईओयू की टास्क फोर्स बनाई गई है। ईओयू के डीआईजी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में गठित टास्क फोर्स में एसपी राजेश कुमार, चार डीएसपी और पांच पुलिस इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। टीम इन माफियाओं के खिलाफ जांच करने के साथ ही अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की भी जांच करेगी। जांच में सही पाए जाने के बाद इन माफियाओं की संपत्ति को जब्त किया जाएगा। टीम पटना समेत राज्यभर के ऐसे माफियाओं की लिस्ट बनाने में जुट गई है। ईओयू की ओर से सभी एसएसपी-एसपी को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने जिले से सूची बनाकर भेज दें। हाल ही में उपमुख्यमंत्री सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी ने डीजीपी विनय कुमार औा अन्य आला अधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश दिया था कि बालू औरजमीन माफियाओं के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे लोगों की सूचना मोबाइल नंबर 9031829072 पर दी जा सकती है। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। उधर, रानी तालाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव से पुलिस ने खनन विभाग द्वारा जब्त बालू से चोरी करते तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ा है। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार ने यह जानकारी दी।
https://ift.tt/EfWOPDk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply