जहानाबाद में काको प्रखंड के सलेमपुर लांजो गांव में गुरुवार रात एक CSP सेंटर में भीषण आग लग गई। इस घटना में सेंटर में रखी करीब 1.5 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। CSP संचालक ने आगजनी का आरोप असामाजिक तत्वों पर लगाया है। सीएसपी संचालक धीरेन्द्र कुमार, जो सलेमपुर के निवासी हैं, ने बताया कि वे रोज की तरह सेंटर बंद कर सभी बिजली के उपकरण और इनवर्टर बंद करके घर चले गए थे। देर रात उन्हें मकान मालिक ने फोन कर सेंटर में आग लगने की सूचना दी। तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही धीरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे, जहां सेंटर के अंदर से आग की तेज लपटें उठ रही थीं। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। बाद में दमकल विभाग और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। घटना किसी असामाजिक तत्व की करतूत होने की संभावना संचालक के अनुसार, आगजनी में कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर, इनवर्टर बैटरी सहित अन्य महत्वपूर्ण सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि यह घटना किसी असामाजिक तत्व की करतूत हो सकती है। पाली थाना पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/NTXxUVt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply