जहानाबाद में नववर्ष के मौके पर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है। जांच अभियान के दौरान 711 लीटर अंग्रेजी शराब और 91 लीटर बीयर जब्त की गई है। जिलाधिकारी अलंकता पांडेय और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के संयुक्त निर्देश पर जिले में जगह-जगह निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला प्रशासन, मद्य निषेध कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, खनन विभाग एवं पुलिस बल के सहयोग से संचालित किया गया। अभियान के क्रम में मद्य निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में शराब बरामद की। उत्पाद अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि काली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंजीत चौधरी के घर छापेमारी की गई, जहां से यह शराब बरामद हुई। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई से पुलिस प्रशासन ने नववर्ष के मौके पर शराब खपाने की साजिश को विफल कर दिया। जब्त शराब को नियमानुसार कब्जे में लेते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/l9iePgT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply