जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में सोमवार रात तीन किसानों के सबमर्सिबल मोटर चोरी हो गए। चोरों ने पाइपों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से किसानों को लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। किसान राजकुमार यादव ने बताया कि अनिल कुमार, सुरेश यादव और रामस्वरूप प्रसाद के खेतों से सबमर्सिबल मोटर चोरी हुए हैं। किसानों का कहना है कि गेहूं की फसल लगाने का समय आ रहा है और सिंचाई के लिए बोरिंग की गई थी, लेकिन चोरी के कारण कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। अज्ञात चोरों के खिलाफ घोसी थाने में आवेदन दिया घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घोसी थाने में आवेदन दिया है। बक्से को काटकर चोरी को अंजाम दिया किसानों के अनुसार, पंप सेट को बक्से में बंद करके रखा गया था, लेकिन चोरों ने कटर का इस्तेमाल कर बक्से को काटकर चोरी को अंजाम दिया। कुछ समय पहले भी घोसी गांव में किसानों के पंप चोरी हुए थे, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जल्द से जल्द सामान बरामद करने की गुहार लगाई किसानों ने पुलिस से जल्द से जल्द सामान बरामद करने की गुहार लगाई है ताकि वे अपनी फसल उगा सकें। उनका कहना है कि लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से खेती करना मुश्किल हो रहा है और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
https://ift.tt/q8bIEBL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply