जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव में 28 वर्षीय अजीत कुमार को गोली मार दी गई। सीने में दो गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। अजीत अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वंशीबिगहा गया था। वहां सुजातपुर गांव निवासी पप्पू यादव पहले से मौजूद था। किसी बात को लेकर अजीत और पप्पू के बीच विवाद हो गया। बहस के दौरान पप्पू यादव ने अजीत को गोली मारने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद अजीत अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल छोड़कर अपने गांव सुजातपुर लौट आया। वह अपने घर के पास ग्रामीणों को घटना की जानकारी दे रहा था, तभी पप्पू यादव वहां पहुंच गया। पप्पू ने अजीत पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे अजीत के सीने में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। डॉक्टर ने PMCH किया रेफर परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अजीत को घोसी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां से उसे जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना के पीएमसीएच भेज दिया। संबंधित चिकित्सक ने बताया कि अजीत के सीने में गोली फंसी हुई है, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू घटना की सूचना घोसी थाने को दी गई। थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पप्पू यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। वह कई मामलों में वांछित है, लेकिन अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
https://ift.tt/LkAYEmP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply