जहानाबाद के राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। बुधवार को स्कूल में स्टूडेंट्स ने हंगामा करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। प्रप्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप छात्रा के परिजन गुड़िया परवीन ने आरोप लगाया है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार छात्रा को अकेले में बुलाते थे और उसके साथ छेड़खानी करते थे। पीड़िता कक्षा 6 की छात्रा है। छात्रा ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई, तो परिजन आक्रोशित हो गए। परिजन पहुंचे स्कूल, जमकर किया हंगामा आरोप की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग विद्यालय पहुंच गए और प्रधानाध्यापक की तलाश करने लगे। हालांकि, उस समय प्रधानाध्यापक विद्यालय में मौजूद नहीं थे। इसी दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामे में एक शिक्षिका की तबीयत बिगड़ी हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की में एक शिक्षिका की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिससे विद्यालय परिसर में और तनाव का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची पुलिस, स्थिति नियंत्रित घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। फिलहाल विद्यालय में स्थिति सामान्य बताई जा रही है। परिजन ने थाने में दिया लिखित आवेदन पीड़ित छात्रा के परिजनों ने नगर थाना में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। परिजनों का कहना है कि कक्षा 6 की छात्रा जब पढ़ने विद्यालय आई थी, तभी प्रधानाध्यापक द्वारा कथित रूप से इस तरह की हरकत की गई। शिक्षकों ने भी दी जानकारी विद्यालय की सहायक शिक्षिका सुनीता ने बताया कि वे लोग क्लास ले रहे थे, तभी अचानक बड़ी संख्या में लोग स्कूल परिसर में पहुंच गए और प्रधानाध्यापक को खोजने लगे। प्रधानाध्यापक उस समय विद्यालय में मौजूद नहीं थे। लोगों द्वारा छात्रा से छेड़खानी के आरोप को लेकर हंगामा किया जा रहा था। पुलिस कर रही है जांच पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल छात्रा द्वारा शिक्षक पर लगाए गए इस गंभीर आरोप ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। स्कूल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान पर इस तरह के आरोप सामने आने से अभिभावकों में आक्रोश और चिंता दोनों बढ़ गई है।
https://ift.tt/SD5HYXk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply