DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जहानाबाद में पहली बार विद्युत शवदाह गृह की सुविधा, इंडोर स्टेडियम की भी मिली सौगात

सिटी रिपोर्टर| जहानाबाद 879.473 लाख की लागत से निर्मित जिले के पहले विद्युत शवदाह गृह परिसर को सोमवार को क्रियाशील कर दिया गया। दरअसल जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय के नेतृत्व इस महत्वपूर्ण नागरिक सुविधा को लेकर लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे थे। इधर उप मुख्य पार्षद पिंटू रजक भी इसे लेकर काफी सक्रिय थे। आखिरकार शहर के अस्पताल मोड़ के समीप दरघा नदी के तट पर स्थित विद्युत शवदाह गृह को पूर्णतः क्रियाशील कर दिया गया। यह महत्वपूर्ण जनसुविधा अब सभी आवश्यक तकनीकी, विद्युत एवं संचालन संबंधी व्यवस्थाओं के साथ नागरिकों के उपयोग के लिए तैयार है। डीएम ने जन प्रतिनिधियों के साथ नई सुविधा को आम नागरिकों के लिए समर्पित कर दिया। उद्घाटन मौके पर जिलाधिकारी के साथ उप मुख्य पार्षद पिंटू रजक, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार व विजय सत्कार सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे। डीएम ने कहा कि विद्युत शवदाह गृह की स्थापना से जिले के लोगों को दाह-संस्कार करने में काफी सहुलियत होगी। पहले ऐसी व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दाह-संस्कार के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब सरकारी स्तर पर निर्धारित शुल्क देकर शवों का दाह संस्कार करना काफी आसान हो गया है। जिलाधिकारी ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा परियोजना पदाधिकारी बुडको को निर्देशित किया है कि शवदाह गृह का नियमित, सुचारू एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन सुनिश्चित किया जाए ताकि आम लोगों को निर्बाध रूप से इस सुविधा का लाभ मिल सके। इधर गांधी मैदान के समीप स्थित इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम का भी डीएम ने जन प्रतिनिधियों के साथ शुभारंभ किया। दरअसल राष्ट्रीय सम विकास योजना से निर्मित यह इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम समय के साथ जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गया था। डीएम के संज्ञान में जब समस्या को रखा गया तो उन्होने मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत 41. 80 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया। अब एक बार फिर यह इंडोर स्टेडियम पहले से कहीं ज्यादा सौंदर्य व सुविधाओं के साथ खिलाड़ियों के लिए तैयार हो गया है। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने जिले में खेल के आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए कई उल्लेखनीय काम को जमीन पर उतरवाया है। जिले के प्रत्येक पंचायत में मनरेगा से मिनी खेल स्टेडियम बन रहा है। इसके अलावा भी कई अन्य खेल परिसरों के विकास के लिए संजीदगी से काम किया जा रहा है। जिर्णोद्धार के बाद इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम में जो महत्वपूर्ण सुविधाएं बहाल की गई है उसमे बैडमिंटन कोर्ट में अंतराष्ट्रीय मानक का सिंथेटिक टर्फ लगाया गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस है स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है। स्नान कक्ष एवं शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। बैठाने एवं आराम करने के लिए कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। दर्शक मंच उपलब्ध कराया गया है। पूरे परिसर में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गई है। स्ट्रीट लैंप,गेट लैंप भी लगाए गए हैं। पेयजल उपलब्ध है। समरसेबुल एवं टंकी अधिष्ठापित कर दी गई है। नए दरवाजे अधिष्ठापित किए गए हैं एवं पुराने दरवाजों को मरम्मती की गई है। इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया गया है। प्रेरणादाई पोस्टर एवं बैनर तथा आवश्यक निर्देश पट्ट लगाए गए हैं। इसके बाहरी पार्क में साफ सफाई के साथ ही अतिरिक्त पौधे लगाए गए हैं। कैनोपी की मरम्मत की गई है। साथ ही डीएम के निर्देश पर इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम के सुरक्षा के लिए सुरक्षा प्रहरी की व्यवस्था विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से हुई स्थापना नई व्यवस्था की स्थापना को लेकर उप विकास आयुक्त डॉ. प्रीति के मार्गदर्शन में जिला गंगा समिति की बैठकों के माध्यम से बुडको, नगर परिषद एवं विद्युत विभाग के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित किया गया। इस क्रम में निदेशक, डीआरडीए सह नोडल पदाधिकारी, जिला गंगा समिति डॉ. रोहित कुमार मिश्रा तथा जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति श्री अमित कुमार की सक्रिय एवं सतत भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।


https://ift.tt/txKryg7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *