जहानाबाद के परसवी घाट थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव में नाली विवाद को लेकर 2 गोतिया परिवारों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुन्नू कुमार ने बताया कि उनके गोतिया ने उनकी नाली बंद कर दी थी, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी। उन्होंने इसकी शिकायत सरपंच से भी की थी, जिसके बाद सरपंच ने समझौता भी कराया था। हालांकि, इसके बावजूद उनके गोतिया नाली का पानी नहीं जाने दे रहे थे। दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। मुन्नू कुमार के अनुसार, विक्रम कुमार और उनके परिवार ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में लाल प्रसाद, राधा देवी, प्रेम कुमार और गुलशन कुमार घायल हो गए। जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं, दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जमीनी विवादों को लेकर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही गौरतलब है कि जिले में जमीनी विवादों को लेकर मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सरकार द्वारा इन विवादों के निपटारे के लिए हर शनिवार को थाना परिसर में अंचलाधिकारी (CO) के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। हालांकि, इन जनता दरबारों में जमीनी विवादों का प्रभावी ढंग से निपटारा नहीं हो पा रहा है। नई सरकार के गठन के बाद से राजस्व मंत्री विजय सिन्हा लगातार अंचलाधिकारियों को जमीनी विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दे रहे हैं, ताकि मारपीट और खून-खराबे की घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसके बावजूद, अंचलाधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर अपेक्षित कार्य न किए जाने के कारण इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
https://ift.tt/fGsxVw9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply