जहानाबाद में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 24 से 27 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा 1 से 8 तक का शैक्षणिक कार्य बंद रहेगा। कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए शैक्षणिक कार्य सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित किया जाएगा। यह आदेश 24 जनवरी से प्रभावी होकर 27 जनवरी तक लागू रहेगा। जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसका सीधा असर लोगों पर पड़ रहा है।ॉ अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड में अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। यदि बाहर निकलना आवश्यक हो, तो गर्म कपड़े पहनकर निकलें और ठंड से बचाव के उपाय करें। कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। विशेषकर रैन बसेरों और रेलवे स्टेशनों पर रहने वाले लोगों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण सड़कों पर आवागमन भी काफी मुश्किल हो गया है।
https://ift.tt/gqTzUJD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply