जहानाबाद में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रतनी प्रखंड के बसंतपुर गांव पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा पर सफाई देते हुए कहा, ‘यह हमारे घर की बात है हमने अपनी बेटे संतोष कुमार सुमन को कहा कि एनडीए गठबंधन में अपनी बात को ठीक से नहीं रख पाते हो जिसके कारण तुम्हें उचित हक नहीं मिलता है। 2024 के लोकसभा के चुनाव में अमित शाह द्वारा हमें वादा किया गया था कि एक राज्यसभा का सीट आपको दिया जाएगा।’ ‘इसीलिए हम अपने पार्टी के नेताओं को कहा है कि एक सीट का दावा करो इसीलिए एनडीए गठबंधन में एक राज्यसभा सीट का दावा कर रहे हैं।’ उन्हें बांग्लादेश एवं पाकिस्तान पर बोलते हुए कहा की, ‘इस दोनों देश में हिंदुओं की जनसंख्या लगातार घट रही है। जहां पाकिस्तान में 7%हिंदू थे वहां एक प्रतिशत पर आ गए हैं। बांग्लादेश में भी लगातार एक धर्म के लोगों पर निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए हमने केंद्र सरकार से मांग किया है कि इस प्रकरण पर कोई उचित कारण उठाया जाए केंद्र सरकार ने इस पर पहल करते हुए उचित कदम उठाया है।’ एक मेजोरिटी के लोगों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही ‘जबकि हमारे देश में एक मेजोरिटी के लोगों की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं दूसरे देशों में लगातार घट रही है।’ जब उनसे पूछा गया कि कुछ लोग चर्च के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं उन्होंने कहा कि, ‘यह गलत है किसी भी धर्म को अपमान करने की इजाजत नहीं देता है। सभी धर्म को सम्मान करना चाहिए बजरंगबली अनुसूचित जनजाति के देवता है। ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे जाति के लोग एक स्थान पर बजरंगबली की स्थापना कर पूजा करते हैं।’ ‘चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष रूप से चुनाव कराया गया’ चुनाव पर बोलते हुए कहा की, ‘चुनाव आयोग द्वारा निष्पक्ष रूप से चुनाव कराया गया है, कहीं भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है जो लोग चुनाव हार गए हैं, वह लोग कुछ बोल रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘उन्होंने अपने पूरे परिवार को सेट किया है पत्नी को विधायक बनाया एवं बेटा को मंत्री बना दिया है। खुद राज्य सभा के सदस्य हैं। जो भी बात है मैं अपने घर में करता हूं नरेंद्र मोदी काफी ही नेक इंसान है। जिन्होंने मेरे पार्टी के एक सांसद होने के बाद भी इतनी बड़ी मंत्रालय मुझे दिया है, जिस तरह से उन्होंने सम्मान दिया है, इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।’
https://ift.tt/GUneBlP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply