DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जहानाबाद में कचरा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल:25 लाख की ट्रॉमल मशीन स्थापित की गई, कचरे को उपयोगी सामग्री में बदलकर प्रदूषण कम करेंगी

जहानाबाद शहर में कचरा प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। तेजी से बढ़ते शहरीकरण के साथ कचरा और प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए यहां लगभग 25 लाख रुपए की लागत से एक अत्याधुनिक ट्रॉमल मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन कचरे को उपयोगी सामग्री में बदलकर न केवल प्रदूषण कम करेगी, बल्कि आर्थिक लाभ भी प्रदान करेगी। नगर परिषद जहानाबाद द्वारा बभना क्षेत्र में स्थापित इस मशीन के माध्यम से शहर से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों से कचरा ट्रैक्टर-ट्रॉली के जरिए प्लांट तक पहुंचाया जाता है, जहां मशीन द्वारा उसका प्रसंस्करण किया जाता है। यह ट्रॉमल मशीन कचरे को दो अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करती है। पहले हिस्से से निकलने वाली धूल का उपयोग सड़क निर्माण, गड्ढों की भराई और अन्य कार्यों में किया जा रहा है। वहीं, दूसरे हिस्से से तैयार होने वाला आरडीएफ (Refuse Derived Fuel) सीमेंट फैक्ट्रियों में कोयले के साथ जलावन के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। इस प्रकार, कचरा सिर्फ हटाया ही नहीं जा रहा, बल्कि वह आर्थिक रूप से भी उपयोगी साबित हो रहा है। मशीन ऑपरेटर प्रवीण कुमार ने बताया कि यह दो यूनिट की मशीन है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए कचरे का प्रभावी निस्तारण संभव हो पाया है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था मजबूत होगी और प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा। एक अन्य मशीन ऑपरेटर अनिल कुमार सिन्हा ने जानकारी दी कि यह मशीन पूरी तरह स्वचालित है और इसे संचालित करने के लिए कई कर्मी तैनात रहते हैं। उनके अनुसार, “जहानाबाद में गंदगी एक बड़ी समस्या रही है, लेकिन इस मशीन से कचरा हटाने में काफी मदद मिलेगी और शहर को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त बनाने में यह कारगर साबित होगी।” नगर परिषद की इस पहल से न केवल शहर को गंदगी से मुक्ति मिलेगी, बल्कि यह कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।


https://ift.tt/6WF1c2h

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *