जहानाबाद में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नगर थाना क्षेत्र के माधव नगर में छापेमारी कर 2 दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 42 गैस सिलेंडर और रिफिलिंग में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण भी बरामद किए गए। आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि माधव नगर में अवैध रूप से गैस का रिफिलिंग किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर कौशलेंद्र शर्मा और सत्येंद्र शर्मा की दुकानों पर छापा मारा गया। दोनों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। खुले में गैस बेचने का लाइसेंस नहीं मुकेश कुमार ने स्पष्ट किया कि किसी को भी खुले में गैस बेचने का लाइसेंस नहीं है। उन्होंने कहा कि मोहल्लों में खुलेआम गैस बेचना कानूनन अपराध है और ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी की जाएगी। पकड़े जाने वालों के खिलाफ 7 EC एक्ट की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गैस भरकर ऊंची कीमतों पर बेचते थे बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी गैस एजेंसियों से बड़े सिलेंडर प्राप्त करते थे। इसके बाद वे उनसे छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर ऊंची कीमतों पर बेचते थे। इस अवैध गैस का उपयोग कई वाहनों के परिचालन में भी किया जा रहा था, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने बताया कि जिले में कई अन्य स्थानों पर भी इस तरह के अवैध धंधे चल रहे हैं। इस कार्रवाई के बाद इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
https://ift.tt/IQvio6r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply