रतनी| रतनी प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने मुख्य बाजार शकूराबाद में बैठक कर जिला सहकारिता पदाधिकारी पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम को ठप कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोआवां पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला सहकारिता पदाधिकारी जहानाबाद द्वारा मनमानी रवाया अपनाया जा रहा है और बिना पैक्स एवं मिलरों के समन्वय एवं मिल क्षमता का आकलन किए बिना मनपसंद मिलरों के साथ अंधाधुन टैगिंग की जा रही है ।वहीं धान अधिप्राप्ति लक्ष्य को भी काफी कम कर दिया गया है ।खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के पत्रांक 3668 – 16/12/25 के अनुसार जहानाबाद जिले के लिए मात्र 5647 मैट्रिक टन धान का खरीद लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो की पूर्व के वर्षों की तुलना में काफी कम है और जिले के उत्पादन का मात्र 22% है। लक्ष्य कम रहने से किसान अपना धान पैक्स में नहीं भेज पा रहे हैं ।जिससे किसानों और पैक्स प्रबंधन के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है। वही कसवां पैक्स के साथ भेदभाव करते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा धान अधिप्राप्ति 22% के निर्धारित लक्ष्य को घटाकर मात्र 11% कर दिया गया है। जो की काफी अन्याय पूर्ण है।उन्होंने यह भी कहा कि जब तक इन समस्याओं का समुचित निवारण नहीं किया जाएगा तब तक रतनी फरीदपुर प्रखंड के सभी पैक्स धान अधिप्राप्ति कार्य को बंद रखेंगे ।बैठक में नोआवां पैक्स अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष नितेश कुमार ,लाखापुर पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत कुमार ,मुरहारा पैक्स अध्यक्ष शशि कुमार वर्मा, नेहालपुर पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार के अलावा सभी पैक्स अध्यक्ष मौजूद रहे।
https://ift.tt/IQzKosk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply