जहानाबाद ग्राम कंपलेक्स भवन में जिला परिषद की एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। परिषद की अध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि पंचायती राज नियमों के अनुसार हर तीन महीने पर ऐसी बैठकें आयोजित की जाती हैं। इस बैठक में जिला परिषद के सदस्यों और उप विकास आयुक्त ने भाग लिया। बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि जिला परिषद की सभी अतिक्रमणग्रस्त जमीनों को खाली कराया जाएगा। इसमें वे दुकानें भी शामिल हैं जिन पर कई वर्षों से लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। जल्द से जल्द जमीन मुक्त कराने का प्रस्ताव किया पारित शहर की सड़कों के किनारे जिला परिषद की जिन जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है, उन्हें भी जल्द से जल्द मुक्त कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीनों पर नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इन दुकानों को बेरोजगारों को आवंटित किया जाएगा, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस पहल से बेरोजगारी की समस्या दूर होने के साथ-साथ जिला परिषद को भी आय प्राप्त होगी। अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए समीक्षा बैठक के दौरान जिला परिषद के माध्यम से चल रही विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। अधूरे पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न जिला परिषद सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए और अपने-अपने क्षेत्र की विकास योजनाओं को पारित कराया। जो पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे उनसे मांगा जवाब उप विकास आयुक्त ने जानकारी दी कि इस बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। जो पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहे, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। जिला परिषद सदस्यों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों को उनके वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया गया है और उनके त्वरित निपटारे के निर्देश भी दिए गए हैं। जिला परिषद की जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
https://ift.tt/t5YRbxE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply