भास्कर न्यूज | सीवान मुफस्सिन थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव के समीप शुक्रवार की रात्रि शराब की वाहन का पीछा कर रहे जवान को तस्करों ने रौंद कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें ड्यूटी पर तैनात अधिकारी के ब्यान पर प्राथमिक दर्ज की गई है । ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी महेश कुमार ने अपने फर्द ब्यान में कहा है कि हम लोग शुक्रवार की रात्रि तकरीबन 12:45 बजे बैसाखी चौक पर थे तभी सूचना मिली कि दो चार पहिया वाहन से शराब की खेप आ रही है। जो बैसाखी होते हुए सहलौर के तरफ जाने वाली है। इसी सूचना पर वाहन को आते देखा गया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस बल को देखकर दोनों वाहन मुड़कर भागने लगे। दोनों भाग रहे वाहनों का पीछा किया गया जहां पीछे करते हुए हम लोग छोटपुर गांव पहुंचे। जहां तीन मुहानी रास्ता होने के कारण दोनों वाहन किसी दिशा में गया कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस वाहन के चालक को वापस चलने का इशारा किया। इसी क्रम में जवान मधुप कुमार अपने दिशा में उतर कर सड़क किनारे शौच करने लगे।
https://ift.tt/18ZfGDo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply