भास्कर न्यूज़ | सालमारी सालमारी कॉलेज चौक पर अवस्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है और अपने उद्धार का इंतजार कर रहा है। समय के साथ-साथ सड़क पर बढ़ते वाहनों की आवाजाही और उड़ते धूलकणों के कारण प्रतिमा धूमिल होती जा रही है, जबकि स्मारक पर लगा शेड भी बुरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। शेड की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कटिहार शहर के मिरचाईबाड़ी में जिस तरह डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का संरक्षण और सौंदर्यीकरण किया गया है, उसी तर्ज पर सालमारी में भी स्मारक के संरक्षण की आवश्यकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संविधान निर्माता की इस प्रतिमा को सुरक्षित और सम्मानजनक स्वरूप दिया जाए। स्मारक संरक्षण को लेकर समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक किसी भी स्तर पर ठोस पहल नजर नहीं आ रही है, जबकि देश भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों पर चल रहा है। स्थानीय शिक्षाविदों ने भी इस मुद्दे पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रतिमा की स्थापना तो वर्षों पहले कर दी गई थी, लेकिन उसके संरक्षण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीर पहल नहीं हुई। वर्तमान में कटिहार-बलरामपुर स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य भी जारी है, जिससे धूल और कंपन का प्रभाव और बढ़ गया है।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply