DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जयपुर पहुंचे दुनिया के बड़े बिजनेसमैन, सरकार करेगी डील:प्रवासी राजस्थानी दिवस में बोले मंत्री- ये निवेश का सही समय, 1 लाख करोड़ के समझौते होंगे

जयपुर में आज पहले प्रवासी राजस्थानी दिवस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में देश-दुनिया के कई बड़े बिजनेसमैन पहुंचे हैं। यहां राजस्थान सरकार अलग-अलग सेक्टर में एक लाख करोड़ के एमओयू साइन कर सकती है। सरकार 13 नई नीतियां भी जारी करेगी। उद्घाटन सत्र में राजस्थान के उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि- हमने ऐसी पॉलिसी बनाई है, जिससे आपको बिजनेस करने में आसानी हो। यहां निवेश का यह सही समय है। सीतापुरा के जेईसीसी में हो रहे कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई मंत्री पहुंचे हैं। सरकार 13 नई नीतियां जारी करेगी प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान सरकार 13 नई नीतियां भी जारी करेगी। इनमें इंडस्ट्रियल, पर्यटन, एनआरआर, सेमीकंडक्टर, एयरोस्पेस-डिफेंस, एआई-एमएल, एग्री-फूड प्रोसेसिंग, वाहन स्क्रैप और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर जैसी नीतियां शामिल हैं। इन नीतियों का फोकस निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने और सेक्टर-वार नई संभावनाओं को बढ़ाने पर है। निवेशक रखेंगे सरकार के सामने अपनी बात उद्घाटन सेशन में राजस्थान और प्रवासी राजस्थानी समुदाय के जुड़ाव को दिखाने वाली एक विशेष मूवी भी दिखाई जाएगी। इसके बाद अलग-अलग सेक्टर पर आधारित सेशन होंगे, जिनमें रिन्युएबल ऊर्जा, पर्यटन, एजुकेशन, इंडस्ट्री, हेल्थ, पानी और माइनिंग जैसे विषय शामिल है। शाम को एक ओपन हाउस सेशन भी होगा। सरकार के 2047 विजन को दिखाया जाएगा एक प्रगति पथ हॉल तैयार किया गया है। इसमें राजस्थान सरकार के 2047 विजन को दिखाया जाएगा। इसके अंदर हेरिटेज लुक से राजस्थान की हवेली,पारंपरिक बावड़ियां समेत कई हेरिटेज साइट्स के साथ रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में हो रहे डेवलपमेंट को दिखाया गया है। अब देखिए- कार्यक्रम से जुड़ी PHOTOS… … प्रवासी राजस्थानी दिवस से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…. जयपुर की दीपाली गोयनका ने संभाली 18000 करोड़ की कंपनी:प्रवासी राजस्थानी दिवस समारोह में आए जाने-माने बिजनेसमैन, वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने की चौमूं-सीकर में पढ़ाई


https://ift.tt/VWUwMrm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *