मधुबनी जिले के जयनगर स्थित नेपाली रेलवे स्टेशन पर विवाह पंचमी महोत्सव के कारण जनकपुरधाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। भगवान राम और माता सीता के विवाह उत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ-जा रहे हैं। बुधवार सुबह से जनकपुरधाम से भक्तों का लौटना शुरू हो गया। इस स्थिति के मद्देनजर, बुधवार सुबह जयनगर प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने नेपाली रेलवे स्टेशन सहित पूरे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। जयनगर एसडीपीओ राघव दयाल, आरपीएफ इंस्पेक्टर पोखराज मीणा और आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह ने संयुक्त रूप से नेपाली रेलवे स्टेशन का दौरा किया। स्टेशन और भीड़ नियंत्रण का जायजा अधिकारियों ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, प्रवेश और निकास मार्गों, प्लेटफॉर्म पर भीड़ की स्थिति, टिकट काउंटरों पर व्यवस्थाओं और सुरक्षा प्वाइंट्स का विस्तार से जायजा लिया। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं की सुरक्षित और सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना था। बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू आरपीएफ इंस्पेक्टर पोखराज मीणा ने बताया कि विवाह पंचमी महोत्सव के कारण जनकपुरधाम आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में अचानक भारी वृद्धि हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन, एसएसबी और जीआरपी थाना पुलिस के सहयोग से बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। एसडीपीओ ने दिशा-निर्देश दिए एसडीपीओ राघव दयाल ने जयनगर और नेपाली रेलवे स्टेशन दोनों जगहों पर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन पर आने-जाने के मुख्य रास्तों और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने का निर्देश दिया, ताकि भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सके। माइकिंग से ट्रेनों की जानकारी, सुरक्षित आवाजाही इसके अतिरिक्त, एसडीपीओ ने नेपाली रेलवे स्टेशन पर नेपाल रेलवे के अधिकारियों को सुझाव दिया कि ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी माइकिंग के माध्यम से लगातार यात्रियों तक पहुंचाई जाए। इससे भीड़ में भ्रम की स्थिति नहीं बनेगी और श्रद्धालु आसानी से अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही को देखते हुए रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हैं।
https://ift.tt/9QL1wu0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply