समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर–समस्तीपुर रेल खंड पर चलने वाली 55514 सवारी ट्रेन की सीटों को क्षतिग्रस्त करने का लगातार मामला सामने आ रहा है। 2 महीने के अंदर इस तरह की दूसरी घटना सामने आई है। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी किया है। रेलवे मंडल प्रशासन की ओर से इसको लेकर एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि यात्री के व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो इस ट्रेन में कोच की संख्या घटा दी जाएगी। जिससे यात्रियों को परेशानी होगी। नया मामला रविवार को सामने आया है जिसमें ट्रेन की लगभग 2 से 3 कोच में सीटों के कवर को फाड़ दिया गया है। रेलवे को होता है आर्थिक नुकसान सीटों को क्षतिग्रस्त करने से रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। क्षतिग्रस्त कोचों को काटकर मरम्मत के लिए फैक्ट्री भेजना पड़ता है, जिसके मरम्मत का व्यय विभाग को अपने संसाधनों से वहन करना पड़ता है। जो कि एक अतिरिक्त व्यय है। रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाना गंभीर अपराध है। ऐसी हरकतें यात्रियों की सुविधा और ट्रेन परिचालन दोनों के लिए नुकसानदेय हैं। दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सख़्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें कड़ी सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते देखें तो दें सूचना डीआरएम ने आम यात्रियों से अपील की है कि यदि कोई असामाजिक तत्व रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए दिखाई दे, तो तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को 182 या एकीकृत फोन नंबर 139 पर या ऑन-ड्यूटी रेल कर्मचारी को सूचना दें। संभव हो तो संबंधित व्यक्ति का फोटो लेकर समस्तीपुर मंडल के रेल अधिकारियों या RPF को उपलब्ध कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
https://ift.tt/umFweHj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply