जम के लड़ेंगे और लड़ाएंगे… पुष्पम प्रिया की TPP 122 महिलाओं को देगी टिकट
बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद कुछ दलों ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. बाकी दलों में शीट शेयरिंग पर मंथन चल रहा है. हो सकता है दो-तीन दिनों में उनके उम्मीदवारों की भी लिस्ट सामने आ जाए. AAP ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी और गुरुवार को प्रशांत किशोर की जनसुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की. NDA और INDIA में इसको लेकर फिलहाल खींचतान जारी है. इन सबके बीच पुष्पम प्रिया चौधरी की द प्लुरल्स पार्टी ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है.
उन्होंने कहा है कि उनकी टीटीपी 243 सीटों में 122 महिलाओं को टिकट देगी. पुष्पम प्रिया ने कहा कि दप्पा के उम्मीदवारों की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाएगी. कथनी-करनी में कोई अंतर न होगा. गलतफहमी न हो- न हम टिकट बेच रहे और न अपराधी और अश्लील लोगों को टिकट दे रहे. सिर्फ अच्छे और आदर्शवादी लोग. जैसा वादा था महिलाओं को टिकट हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. जम के लड़ेंगे और लड़ाएंगे.
दप्पा के उम्मीदवारों की सूची शीघ्र प्रकाशित की जाएगी। कथनी-करनी में कोई अंतर न होगा। ग़लतफ़हमी न हो – न हम टिकट बेच रहे और न अपराधी और अश्लील लोगों को टिकट दे रहे। सिर्फ अच्छे और आदर्शवादी लोग। जैसा वादा था महिलाओं को टिकट हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जम के लड़ेंगे और लड़ाएँगे। pic.twitter.com/pYxlWoK2Pl
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) October 9, 2025
2020 के चुनाव में जमानत जब्त
पिछले विधानसभा चुनाव में पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी 102 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. एक भी सीट नहीं जीत पाई. कुल 1,22,997 वोट मिले. वोट प्रतिशत की अगर बात करें तो 0.3 प्रतिशत. और तो और उनकी खुद की भी जमानत जब्त हो गई. दो सीटों से वह दावा ठोकी थीं. मगर दोनों जगहों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा. पटना की बांकीपुर और मधुबनी की बिस्फी सीट से उतरी पुष्पम प्रिया एक भी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहीं. बिस्फी सीट पर पुष्पम को केवल 1509 वोट ही मिले. इस बार वो फिर से चुनावी मैदान में हैं.
कौन हैं पुष्पम प्रिया चौधरी?
पुष्पम प्रिया चौधरी द प्लुरल्स पार्टी की चीफ हैं. उनके पिता विनोद चौधरी जेडीयू के पूर्व नेता और विधान परिषद के सदस्य थे. वो अब इस दुनिया में नहीं हैं. पुष्पम का जन्म बिहार के दरभंगा जिले में हुआ. उनके दादा उमाकांत चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्य थे, जो बाद में जेडीयू का हिस्सा बनी. उनके चाचा बिनय कुमार चौधरी वर्तमान में जेडीयू से बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं.
वहीं, अगर पुष्पम के एजुकेशन की बात करें तो वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से गवर्नेंस, डेमोक्रेसी और डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में मास्टर्स हैं. 2015 में उन्होंने बिहार के वोटिंग पैटर्न पर रिसर्च किया. 2025 के विधानसभा चुनाव में वो बिहार की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/38ncyBk
Leave a Reply