जम्मू-कश्मीर से हिमाचल और उत्तराखंड तक शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में इस बार अक्टूबर की शुरुआत में ही बेमौसम बर्फबारी देखने को मिली है. सीजन की पहली बर्फबारी ने उत्तर भारत में ठंड की आहट दे दी है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई है. कई फीट तक बर्फ जमने से मैदानी इलाकों में भी इसका असर महसूस किया जा रहा है. डोडा के भद्रवाह, उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम और हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है. बद्रीनाथ धाम में चार दशकों में पहली बार अक्टूबर के पहले हफ्ते में ऐसी बर्फबारी दर्ज की गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BcZ5Yur
Leave a Reply