जमुई SP विश्वजीत दयाल ने यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए एक अनूठी पहल की है। उन्होंने न केवल खुद सड़क पर उतरकर बिना हेलमेट और लाइसेंस के वाहन चलाने वालों के चालान काटे, बल्कि ऐसे नाबालिग चालकों के माता-पिता को भी फोन कर चेतावनी दी। एसपी ने माता-पिता को फोन पर बताया कि उनके बच्चे बिना हेलमेट और लाइसेंस के बाइक चला रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा है। जब कुछ अभिभावकों ने माफी मांगी, तो एसपी ने स्पष्ट किया कि जुर्माना तो लगेगा ही, क्योंकि यह उनके बच्चों की सुरक्षा के लिए है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों पर ध्यान देने और उन्हें बिना लाइसेंस व हेलमेट के सड़क पर न निकलने देने की अपील की। पुलिसकर्मी ने बाइक का नंबर नोट कर ऑनलाइन चालान काट दिया इस दौरान वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने ‘पुलिस’ लिखी एक बाइक को रोका, जिस पर दो युवक सवार थे। युवकों ने भागने की कोशिश की, और एक पुलिसकर्मी ने बाइक के कैरियर को पकड़कर रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। हालांकि, पुलिसकर्मी ने बाइक का नंबर नोट कर लिया और उस पर ऑनलाइन चालान काट दिया। SP ने कई बाइक चालकों के चालान कटवाए एसपी विश्वजीत दयाल ने जिलाधिकारी आवास के सामने खुद कई बाइक चालकों के चालान कटवाए। उन्होंने उन अभिभावकों को भी नहीं बख्शा जो अपने बच्चों को ट्यूशन या स्कूल से लाने की बात कह रहे थे। एसपी ने लोगों को समझाया कि यदि वे खुद नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो उनके बच्चे क्या सीखेंगे। पिछले 15 दिनों से यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे – एसपी विश्वजीत दयाल यह कार्रवाई जिलाधिकारी आवास के सामने की गई, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एसपी की मौजूदगी से पुलिसकर्मियों में भी सक्रियता बढ़ी और नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की गई। एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं, लेकिन लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, इसलिए अब जुर्माना लगाना शुरू कर दिया गया है।
https://ift.tt/DJGRxTN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply