जमुई के खैरा थाना क्षेत्र स्थित बानपुर गांव से एक युवक तीन दिनों से लापता है। उसकी तलाश में शनिवार शाम को गांव के दर्जनों लोगों ने पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि बानपुर निवासी भुट्टू खान के 29 वर्षीय बेटा अफरोज खान 17 दिसंबर की रात करीब 9 बजे घर से निकले थे। उन्हें कोल्हुआ कहरडीह गांव के पास किसी का फोन आने के बाद जाते देखा गया था। तब से उनका मोबाइल फोन बंद आ रहा है और उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने अफरोज के अचानक लापता होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। काफी खोजबीन के बाद 18 दिसंबर को खैरा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। हालांकि, अब तक युवक की तलाश में कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। SP ने शीघ्र बरामदगी के दिए निर्देश ग्रामीणों का आरोप है कि थाना स्तर पर मामले में अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखाई गई है, जिससे परिजनों की परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने एसपी से आग्रह किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए खैरा थाना पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं, ताकि लापता युवक की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित हो सके। युवक के साथ अनहोनी होने की आशंका परिजनों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो युवक के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालों में सुन्नी उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जयाउल रसूल गफ्फारी, पूर्व सरपंच कल्लू खान, मो. हासिम, नौशेर खान, रियाज खान, कमाल खान, अनीस खान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
https://ift.tt/cBP1wv8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply