जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह चौक पर सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने दो आभूषण की दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की। चोर लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के सोना और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। शटर टूटे की सूनचा आसपास के दुकानदारों ने दी मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने दोनों दुकानों के शटर टूटे देखे, जिसके बाद उन्होंने दुकानदारों को सूचना दी। दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और तुरंत खैरा थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। गिद्धौर निवासी शंभू स्वर्णकार ने बताया कि वे सोमवार शाम अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार सुबह दुकान पहुंचने पर शटर टूटा मिला। उनकी दुकान से करीब तीन लाख रुपये के सोना और चांदी के आभूषण गायब पाए गए। दूसरे दुकानदार खैरा थाना के नवादा गांव निवासी मनोज तांती ने बताया कि उनकी दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया दुकान का सारा सामान सुरक्षित दिख रहा है, लेकिन वे अभी भी सामान का मिलान कर रहे हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरों ने उनकी दुकान से क्या ले जाने की कोशिश की थी। एक ही रात में दो दुकानों में चोरी की इस घटना से स्थानीय बाजार में दहशत का माहौल है। दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आशंका जताई जा रही है कि इस चोरी को किसी संगठित गिरोह ने अंजाम दिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
https://ift.tt/jtOfuAK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply