जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया में रविवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी के घर और दुकान में डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लगभग एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने 6 लाख 40 हजार रुपए नकद, 400 ग्राम सोना और करीब 50 किलो चांदी समेत कुल 60 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। 2 घंटे तक घर में मचाया हंगामा जानकारी के अनुसार, अलीगंज निवासी मुकेश कुमार साव महादेव सिमरिया बाजार के पाठकचक रोड पर ज्वेलर्स की दुकान चलाते हैं। रविवार रात करीब 12 बजे, करीब 10 से ज्यादा हथियारबंद नकाबपोश अपराधी लोहे के रॉड से दुकान का शटर तोड़कर घर में घुस गए। अपराधियों ने घर में सो रहे मुकेश कुमार साव और उनके परिवार के सदस्यों की कनपटी पर हथियार रखकर उन्हें बंधक बना लिया। पीड़ित मुकेश कुमार साव ने बताया कि अपराधियों ने दो घंटे तक घर में उत्पात मचाया और जान से मारने और बच्ची को उठाने की धमकी दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस इस दौरान, बदमाशों ने घर और दुकान में रखे 6 लाख 40 हजार रुपए नकद, 400 ग्राम सोना और लगभग 50 किलो चांदी लूट ली। यह जिले में हुई एक बड़ी लूट की घटना है। घटना की सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना इंचार्ज पंकज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। टेक्निकल सेल की टीम को भी बुलाया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/297zClo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply