जमुई में सड़क सुरक्षा अभियान का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू हो गया। अभियान के पहले ही दिन पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अब सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पहले चरण में समझाया गया, अब सख्ती शुरू अभियान का पहला चरण 1 से 7 दिसंबर तक चला था। इसमें पुलिस ने लोगों को सकारात्मक रूप से जागरूक करने का प्रयास किया था। बिना हेलमेट चालकों को गुलाब का फूल दिया गया।कई जगह माला पहनाकर नियमों के महत्व को समझाया गया। उद्देश्य था कि लोग सुरक्षा नियमों को दंड नहीं, बल्कि जीवन रक्षा से जोड़कर समझे, लेकिन दूसरे चरण में नरमी खत्म अब कड़ी कार्रवाई होगी। एसपी विश्वजीत दयाल खुद सड़क पर उतरे दूसरे चरण की शुरुआत में एसपी विश्वजीत दयाल खुद टीम के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने कहा, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच, हेलमेट, लाइसेंस, सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग, और तेज गति की जांच होगी। नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई होगी। पहले ही दिन 5 लाख का चालान यह दर्शाता है कि अब भी बड़ी संख्या में लोग नियमों की उपेक्षा कर रहे हैं। कार्रवाई राजस्व के लिए नहीं, जान बचाने के लिए एसपी दयाल ने कहा सड़क हादसों में देश में हर साल लाखों मौतें होती हैं। जागरूकता के बिना कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता, पुलिस की कार्रवाई राजस्व बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए है। उन्होंने दोहराया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नाबालिग चालकों पर विशेष निगरानी अभियान के दौरान नाबालिग चालकों को लेकर पुलिस विशेष सख्ती बरतेगी।एसपी दयाल ने अभिभावकों को चेतावनी दी। बच्चों को वाहन देना घातक जोखिम है। ऐसे मामलों में परिजनों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। निरंतर निगरानी, अभियान लंबे समय तक चलेगा जमुई पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान कुछ दिनों का नहीं है। प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार निगरानी, हर वाहन चालक की जांच और उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि दुर्घटनाओं में कमी लाना है। अभियान का लक्ष्य है कि जिले में सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित हो सके।
https://ift.tt/elqbMQD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply