जमुई के चकाई शैक्षणिक अंचल स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय हेठ चकाई में शिक्षकों और ग्रामीणों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने एक ग्रामीण युवक को जूता मारने की धमकी दी। ग्रामीण सोनू कुमार और सूरज कुमार ने बताया कि वे विद्यालय के पास से गुजर रहे थे। बच्चों के पढ़ने की बात पूछने पर मारने की धमकी तभी उन्होंने देखा कि कुछ शिक्षक-शिक्षिकाएं बाहर घूम रही थीं और बच्चे कक्षाओं में नहीं पढ़ रहे थे। जब उन्होंने इस बारे में पूछताछ की, तो शिक्षिका विनीता सिन्हा ने कथित तौर पर सोनू कुमार को जूता मारने की धमकी दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और संबंधित अधिकारियों से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला शिक्षा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराएंगे। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय आर्य ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी के बाद बच्चे घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार संदीप राम और सोनू कुमार की बाइक से एक बच्चे को हल्की ठोकर लग गई। दोनों युवक शराब के नशे में थे, विद्यालय में किया अभद्र व्यवहार प्रधानाध्यापक के अनुसार, इसके बाद दोनों युवक विद्यालय की चारदीवारी के अंदर घुस आए और शिक्षकों के साथ गाली-गलौज करने लगे। सहायक शिक्षक विनीत सिन्हा ने बताया कि दोनों युवक शराब के नशे में थे और विद्यालय में आकर अभद्र व्यवहार कर रहे थे। समझाने के दौरान संदीप कुमार ने उन्हें धक्का भी दिया। फिलहाल, दोनों पक्षों के आरोपों के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसकी जांच की मांग तेज हो गई है।
https://ift.tt/QAG5SWL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply