लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने प्रदेश प्रधान महासचिव जमुई निवासी मोहम्मद मोतिउल्लाह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और विरोधी दलों से संपर्क रखने का गंभीर आरोप लगा है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम साहिल ने इस संबंध में पत्र जारी कर जानकारी दी। पत्र के अनुसार, मोतिउल्लाह को प्रदेश प्रधान महासचिव पद से मुक्त करने के साथ-साथ उनकी पार्टी सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। यह कार्रवाई रविवार की दोपहर लगभग 1 बजे सार्वजनिक हुई, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई। पार्टी में चर्चाओं का दौर तेज पार्टी सूत्रों के अनुसार, मोतिउल्लाह के विरोधी दलों से संपर्क और गतिविधियों के प्रमाण मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। कार्रवाई के बाद पार्टी के अंदर चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।कई लोग इस कदम को जरूरी अनुशासनात्मक कार्रवाई बता रहे हैं, वहीं कुछ कार्यकर्ता इसे अचानक और कठोर फैसला मान रहे हैं। जिले में माहौल है दहशत और असमंजस मोहम्मद मोतिउल्लाह लोजपा (रामविलास) से लंबे समय से जुड़े रहे हैं और पूर्व में जमुई जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनका झुकाव दिवंगत नेता रामविलास पासवान के समय से ही पार्टी के प्रति रहा है।इस निष्कासन से जिले की लोजपा इकाई में दहशत और असमंजस का माहौल देखा जा रहा
https://ift.tt/4IYvRit
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply