जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलहपुर चौक पर एक युवक को लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। दबंगों ने युवक को जबरन शराब पिलाने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित की पहचान सोलहपुर गांव निवासी परशुराम सिंह के पुत्र अमित सिंह के रूप में हुई है। अमित के छोटे भाई ने बताया कि गुरुवार रात अमित किसी जरूरी सामान की खरीदारी के लिए सोलहपुर चौक गया था। इसी दौरान गांव के राज पंडित अपने चार अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और अमित सिंह को जबरन पकड़कर एक तरफ ले गए। सभी ने मिलकर उसे जबरन शराब पिलाने की कोशिश की। जब अमित ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसे लोहे की रॉड और लाठियों से बेरहमी से पीटा। इस मारपीट में अमित सिंह का पैर फ्रैक्चर हो गया है। उसके कान से अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिजनों ने अमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि मुख्य आरोपी राज पंडित दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है। यह हमला तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने को लेकर हुए पुराने विवाद के कारण किया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद चंद्रदीप थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/LuG8giw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply