जमुई में मुंडन करवाने जा रहा एक परिवार मंगलवार सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार बकरी को बचाने में बेकाबू होकर पहले पेड़ से टकराई, फिर दो बार गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में जिस बच्चे का मुंडन होना था उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शिवम कुमार(15) के रूप में हुई है। पूरा परिवार मुंगेर से जमुई के नरगंजो काली मंदिर मुंडन के लिए जा रहा था। हादसा जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के सोनाए गांव के पास हुआ है। 80 की स्पीड में थी कार मंगलवार की सुबह मुंगेर के पचरुखी दशरथपुर से एक परिवार के 12 लोग मुंडन कराने के लिए जमुई के नरगंजो काली मंदिर आ रहे थे। परिवार वालों ने 2 गाड़ियां की थी, इसमें एक विकटा गाड़ी सुबह 9 बजे 80 की स्पीड में मुंगेर से जमुई की तरफ आ रही थी। सोनाए के पास गाड़ी के सामने अचानक बकरी आ गई। बकरी को बचाने में चालक ने कार पर ब्रेक लगाया, लेकिन इसकी वजह से गाड़ी बेकाबू होते हुए पहले पेड़ से टकराई। इसके बाद 2 बार गाड़ी पलट गई। अपने पिता का इकलौता बेटा था शिवम शिवम गाड़ी में ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा था। इस वजह से बच्चा गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए बाहर निकल गया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार 10 लोग घायल हैं। शिवम मुंगेर के पचरुखी दशरथपुर निवासी शंभू तांती का इकलौता बेटा था। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। घायलों में शंभू तांती(45), जापानी देवी(40), कुंती देवी(35), संगीता देवी(32), उषा कुमारी(15), रामावतार तांती(50), सचिन कुमार(13), लक्ष्मी कुमारी(14), सविता कुमारी(10) हैं। गाड़ी में अचानक ब्रेक लगाने पर हादसा चालक ने बताया, हम सभी लोग मजे करते हुए भतीजा के मुंडन में जा रहे थे। सभी महिलाएं गीत जा रही थी, तभी अचानक मेरी कार के सामने एक बकरी आ गई। गाड़ी स्पीड में थी, इसलिए पहले मैंने साइड करने की कोशिश की, लेकिन ज्यादा दूरी नहीं होने के कारण मैंने तुरंत कार पर ब्रेक लगाया। इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दुर्घटना घट गई। एक घायल को पटना रेफर किया गया है टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया, सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है। जबकि कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां एक की हालत गंभीर होने पर पटना रेफर किया गया है।
https://ift.tt/WH4hwpQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply