जमुई में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर सिमुलतला के टेलवा हॉल्ट के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। ट्रैक पर बाधा उत्पन्न होने से इस महत्वपूर्ण रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन सुचारू बनाए रखने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने, उनके मार्ग बदलने (डायवर्ट करने) और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है। 30 दिसंबर 2025 को कई ट्रेनें रद्द की गई रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 को कई ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस, हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस, हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस और मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, देवघर-झाझा मेमू, जसीडीह-मोकामा मेमू और झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेनों का संचालन भी रद्द कर दिया गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों को असुविधा हो रही है। कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए 28 और 29 दिसंबर से शुरू हुई कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले गए हैं। जम्मू तवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस को जमालपुर-भागलपुर-रामपुरहाट मार्ग से डायवर्ट किया गया है। इसी तरह, उदयपुर सिटी-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-गया होकर चलाया जा रहा है। अधिकांश ट्रेनों को प्रधानखुंटा, धनबाद और गया के रास्ते चलाया जा रहा 30 दिसंबर से मार्ग परिवर्तित की गई प्रमुख ट्रेनों में मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस, टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस शामिल हैं। इनमें से अधिकांश ट्रेनों को प्रधानखुंटा, धनबाद और गया के रास्ते चलाया जा रहा है। पटना-जसीडीह एक्सप्रेस सहित कई मेमू ट्रेनों को झाझा स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट या शॉर्ट ओरिजिनेट किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले 139 हेल्पलाइन, एनटीईएस (NTES) या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ट्रेन की ताजा स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
https://ift.tt/mgl0F3i
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply