जमुई में शुक्रवार सुबह दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई। टाउन थाना क्षेत्र के मनीयअड्डा गांव में जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर स्थित जेल गेट के पास एक चाय दुकान को निशाना बनाकर गोली चलाई गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना सुबह करीब 8 बजे हुई, जब चाय दुकानदार सुजीत कुमार सिंह अपनी दुकान पर ग्राहकों को चाय पिला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक आए, जिन्होंने अपने चेहरे चादर से ढक रखे थे। बाइक धीमी गति से चलते हुए ही एक राउंड गोली चलाई गई। दुकान पर 8-10 ग्राहक मौजूद रहते हैं गोली दुकान के पास एक पाइप में जा फंसी, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। दुकानदार सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि आमतौर पर उनकी दुकान पर 8-10 ग्राहक मौजूद रहते हैं। ऐसे में अगर गोली किसी व्यक्ति को लगती तो गंभीर परिणाम हो सकते थे। टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। सी. विवेक कुमार यादव ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने पुष्टि की कि तीन युवक बुलेट बाइक पर आए थे और एक राउंड फायरिंग की गई है। 23 नवंबर को घर पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी गौरतलब है कि मनीयअड्डा गांव में इससे पहले 23 नवंबर को भी गोरेलाल सिंह के घर पर अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की थी। उस मामले में अब तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि यदि 23 नवंबर की फायरिंग के आरोपितों को समय पर गिरफ्तार कर लिया जाता तो शुक्रवार की यह घटना संभवतः टाली जा सकती थी। कुछ स्थानीय युवकों से हुई थी हाथापाई चाय दुकानदार ने यह भी खुलासा किया कि गुरुवार सुबह भी यही युवक इलाके में देखे गए थे और उनकी कुछ स्थानीय युवकों से हाथापाई हुई थी। उस समय पुलिस गश्ती टीम भी मौजूद थी, लेकिन वे तब तक स्थिति समझ पाते, उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। पिछले कुछ दिनों से दो गुटों के बीच चल रहा था विवाद सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके कारण ही दोनों घटनाओं का संबंध जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि गोली चलाने वाले युवक टाउन थाना क्षेत्र के माहिसौड़ी इलाके के हो सकते हैं। लगातार हो रही फायरिंग की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की सक्रियता और इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। स्थानीय लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई और इलाके में नियमित गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/pZthKXC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply