जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में मंगलवार देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडों और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दोनों पक्षों से कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शुरुआती इलाज के लिए सिकंदरा अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने सभी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंधित घायलों में एक पक्ष से भोला यादव (60), उनकी पत्नी पार्वती देवी (55), पुत्र छोटू यादव (35) और कन्हैया यादव (38) शामिल हैं। दूसरे पक्ष से जितेंद्र कुमार (30) और कृष्ण यादव (25) घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंधित हैं। दो दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई घायल भोला यादव ने बताया कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें उनकी पत्नी पर सोने के गहने लेने का आरोप लगाया गया था। मंगलवार रात जितेंद्र कुमार, जो झारखंड में रहता है, घर पहुंचा और उनकी पत्नी पार्वती देवी के साथ मारपीट करने लगा। जब परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया, तो उन पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। वहीं, दूसरे पक्ष के घायल जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि पहले उन पर हमला किया गया था, जिसके बाद यह झड़प बढ़ गई। सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। इस संबंध में सिकंदरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/C9sXiYI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply