जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड में पीसीसी सड़क निर्माण में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाते हुए गुरुवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। यह सड़क गंगरा मोड़ से करवला होते हुए ताराडीह मुसहरी टोला तक ग्रामीण कार्य विभाग, झाझा के विभागीय संवेदक द्वारा बनवाई जा रही है। सड़क की ढलाई कहीं तीन इंच तो कहीं दो इंच की जा रही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। उनके अनुसार, सड़क की ढलाई निर्धारित चार इंच के बजाय कहीं तीन इंच तो कहीं मात्र दो इंच ही की जा रही है। इसके अतिरिक्त, घटिया किस्म की सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, जिससे सड़क की मजबूती और टिकाऊपन पर सवाल उठ रहे हैं। 0.350 KM की सड़क के निर्माण को 17.219 लाख रुपये स्वीकृत ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 0.350 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 17.219 लाख रुपये की लागत स्वीकृत है। इसके बावजूद कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। प्रदर्शन में शामिल महेश रविदास, नेमू रविदास, शंकर रविदास, जीतन मांझी, गोधन मांझी, महेश मांझी, चीलो मांझी, विष्णु मांझी, करीमन मांझी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इसे केवल खानापूर्ति बताया। ग्रामीणों ने ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल झाझा के वरीय अधिकारियों से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की निष्पक्ष जांच कराने और विभागीय निगरानी में मानक के अनुसार कार्य कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो जिलाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों से औपचारिक शिकायत की जाएगी। इस मामले पर कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से शिकायत मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद विभागीय स्तर पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/fl6P7Dg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply