जमुई में नए साल से पहले उत्पाद विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। झाझा थाना क्षेत्र के दादपुर के पास एक इंडियन ऑयल के तेल टैंकर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तस्करों ने टैंकर में विशेष तहखाना बनाकर शराब छिपा रखी थी, जिसे बरौनी के बाजार में नए साल की मांग को देखते हुए खपाने की योजना थी। इस कार्रवाई में वैशाली जिले के दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गलत नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर शहर में करते थे प्रवेश उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। उन्होंने खुलासा किया कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए टैंकर पर अलग-अलग नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे और शहर में प्रवेश करते ही नंबर बदल देते थे। उत्पाद अधीक्षक ने यह भी बताया कि नए साल के मद्देनजर जिलेभर में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खासकर झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है और कई स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। इसी अभियान के तहत एक बोलेरो वाहन से भी 19 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस और उत्पाद विभाग पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि शराब झारखंड के देवघर से लाई जा रही थी और इसकी डिलीवरी जमुई में होनी थी। पुलिस और उत्पाद विभाग इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं, ताकि नए साल पर शराब तस्करी के इस संगठित गिरोह का पूरी तरह से पर्दाफाश किया जा सके। इस कार्रवाई से शराब माफिया में खलबली मच गई है। उत्पाद अधीक्षक ने दोहराया कि जमुई प्रशासन अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगा।
https://ift.tt/076BqrA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply