जमुई में दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शनिवार को एक विशेष नियोजन सहायता सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला नियोजनालय, जमुई द्वारा बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर आयोजित इस एकदिवसीय कार्यक्रम में 16 आवेदनों का साक्षात्कार लिया गया, जिसमें से 6 दिव्यांग अभ्यर्थियों का चयन किया गया। यह सेमिनार संयुक्त श्रम भवन सोनपे जमुई में संपन्न हुआ। सेमिनार की अध्यक्षता जिला नियोजन पदाधिकारी, जमुई ने की। इस अवसर पर आरसेटी जमुई के निदेशक, दिव्यांगों के लिए नेशनल करियर सर्विस सेंटर, पटना के प्रतिनिधि, श्रम संसाधन विभाग के अधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रतिनिधि और जन शिक्षण संस्थान जमुई के सदस्य उपस्थित रहे। एलआईसी ऑफ इंडिया और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जैसे विभिन्न नियोजक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भी इसमें भाग लिया। विशेष किट की विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों का स्वागत किया गया और उन्हें नियोजनालय में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे CIDP, KYP, नियोजन कैंप, नियोजन मेला और दलित एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए विशेष किट की विस्तृत जानकारी दी गई। विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग में दिव्यांगों के लिए चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। 6 दिव्यांग अभ्यर्थियों का औपचारिक चयन हुआ उपस्थित नियोजकों ने कुल 16 आवेदनों का साक्षात्कार लिया, जिसके परिणामस्वरूप 6 दिव्यांग अभ्यर्थियों का औपचारिक चयन हुआ। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।
https://ift.tt/LE1h8rY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply